कल आज और कल

कल आज और कल

Friday, August 24, 2018

अब बैंको में बनेंगे आधार कार्ड



दोस्तों आधार कार्ड से तो आप सभी लोग भली - भाँति परिचित हैं।
आधार आज के समय में प्रत्येक भारतीय के जीवन भर की पहचान और उसके निवास का प्रमाण है।

लेकिन यह किसी भी व्यक्ति की नागरिकता का प्रमाण नहीं है।

आधार (UID - Unique Identification Number) 12 अंको की एक विशिष्ट संख्या है, जिसे प्रत्येक व्यक्ति के फिंगर प्रिंट, रेटिना स्कैन व उसकी फोटो लेकर उसकी बॉयोमेट्रिक और डेमोग्राफिक परिस्थितियों के अनुसार अलॉट किया जाता है।

आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI- Unique Identification Authority of India) द्वारा निर्गत किया जाता है।

दोस्तों भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण एक सांविधानिक प्राधिकरण है, जिसकी स्थापना भारत सरकार द्वारा आधार अधिनियम 2016 के प्रावधानों के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत 12 जुलाई 2016 को की गई थी ।

जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
तथा इसके आठ क्षेत्रीय कार्यालय हैं, जो बेंगलुरु, चंडीगढ़, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, लखनऊ, मुम्बई तथा रांची में स्थित है।

सभी भारतीयों के डाटा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसके दो डेटा सेन्टर बनाए गए हैं, जिनमें से पहला हेब्बल, बेंगलुरु कर्नाटक में तथा दूसरा मानेसर, गुरुग्राम, हरियाणा में स्थित है।



दोस्तों सबसे पहला आधार कार्ड महाराष्ट्र के निवासी नंदूरबार को 29 सितम्बर 2010 को जारी किया गया था ।

शुरुआत में आम आदमी का अधिकार इसकी टैग लाइन थी । जिसे आम आदमी पार्टी के गठन के बाद बदलकर मेरा आधार मेरी पहचान कर दिया गया ।

दोस्तों आज अगर आपको बैंक में खाता खोलना हो, गैस सब्सिडी चाहिए हो, पेंशन चाहिए हो, सिम खरीदना हो, रिजर्वेशन में छूट चाहिए हो या फिर आयकर रिटर्न्स फ़ाइल करना हो, हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े काम को करने के लिए आपको आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है।

लेकिन जितना ही ये महत्वपूर्ण है,इसको बनवाने में लोगो को उतनी ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बहुत से लोगों को तो पता ही नहीं होता है, कि उनके आस पास आधार कार्ड कहाँ पर बनता है।

लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि अब आधार कार्ड बनेगा आपके नज़दीकी बैंकों और डाकघरों में।



जी हाँ दोस्तो, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) नें सभी बैंको को उनकी कुल शाखाओं की 10% शाखाओं में आधार एनरॉलमेंट सेंटर स्थापित करने की सलाह दी है।
और लगभग सभी बैंको में इसकी शुरुआत भी हो चुकी है।

ये सभी सेवाएं बैंकिंग समयानुसार सुबह 10 से शाम 4 बजे तक न्यूनतम शुल्क के साथ सभी लोगों को प्रदान की जाएंगी ।

जैसे :- नया आधार बनवाने के लिए - निशुल्क
बॉयोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए - निशुल्क
अन्य बायोमेट्रिक अपडेशन - 25 से 30 रुपये
डेमोग्राफिक अपडेशन - 25 से 30 रुपये
(E-kyc) के माध्यम से आधार ढूँढने के लिए - 20 से 24 रुपये
आधार प्रिंट आउट लेने के लिए - 10 से 12 रुपये आदि ।



तो अब देर किस बात की अब आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आधार एनरॉलमेंट शाखाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

चेतावनी :- अपने आधार कार्ड या बैंक एकाउंट की जानकारी कभी भी किसी भी  व्यक्ति को न दे, और ना ही किसी को फ़ोन पर बताये ।।


दोस्तों उम्मीद है, यह जानकारी आप लोगों को पसंद आयी होगी ।
किसी भी प्रकार के सुझाव या शिकायत के लिए नींचे कमेन्ट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें ।।

धन्यवाद ।।

2 comments:

  1. बढ़िया जानकारी भरा लेख ।

    ReplyDelete
  2. धन्यवाद भारद्वाज जी

    ReplyDelete